Two Door Cinema Club songs might feature in TV shows again-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:53 pm
Location
Advertisement

टीवी शोज में दोबारा आ सकते हैं ‘टू डोर सिनेमा क्लब’ के गाने

khaskhabar.com : मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 2:12 PM (IST)
टीवी शोज में दोबारा आ सकते हैं ‘टू डोर सिनेमा क्लब’ के गाने
पुणे। ‘ग्रेज एनाटॉमी’, ‘टीन वोफ’ और ‘द वेंपायर डायरीज’ जैसे लोकप्रिय अमेरिकी टीवी शोज ने आयरिश इंडी बैंड ‘टू डोर सिनेमा क्लब’ का कम से कम एक गाना जरूर लिया है।

उनका कहना है कि वे नया संगीत बना रहे हैं तो भविष्य में गाने विभिन्न शोज में उपयोग किए जा सकते हैं।

‘डू यू वांट इट ऑल?’, ‘यू आर नॉट स्टबॉर्न’ और ‘स्लीप अलोन’ जैसे गाने कुछ टीवी शोज में पाश्र्व में बजाए गए हैं। इस सूची में और गाने भी हो सकते हैं।

बैंड के एक सदस्य केविन बैर्ड ने आईएएनएस से कहा, ‘‘हमारा संगीत लोगों के सामने ले जाना अच्छा है। कभी-कभी लोग पूछते हैं कि क्या वे हमारा संगीत उपयोग कर सकते हैं। हम शो या उससे संबंधित कुछ पसंद आने पर इसका निर्णय लेते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि शोज या मूवीज में भविष्य में काफी सामग्री होगी।’’

बैंड ने फिलहाल किसी शो से अनुबंध नहीं किया है। बैंड में एलेक्स ट्रिंबल और सैम हैलीडे भी हैं।

यहां ‘वीएच1 सुपरसोनिक 2019’ में प्रस्तुति देने से पहले ट्ंिबल ने कहा, ‘‘लेकिन हम कुछ नए संगीत पर काम कर रहे हैं तो शायद भविष्य में ऐसा हो।’’

भारत में वे पहली बार प्रस्तुति दे रहे हैं।

हैलीडे ने उत्साहित होकर कहा, ‘‘यह देखना कितना सुखद है कि दुनियाभर के भिन्न-भिन्न प्रकार के लोग इसे पसंद करते हैं।’’

बैर्ड ने कहा, ‘‘हम भारत में पहली बार प्रस्तुति दे रहे हैं। दुनियाभर में ऐसे कई स्थान हैं जहां हमने प्रस्तुति नहीं दी है इसलिए हम कई सालों से यहां प्रस्तुति देने का इंतजार कर रहे थे।’’

ट्रिंबल भारत में कुछ और समय बिताना चाहते हैं।

उन्होंने वादा किया, ‘‘हमारे पास भारत को और जानने का समय नहीं है तो शायद अगली बार। हम जरूर वापस आएंगे.. तब बहुत अच्छा होगा।’’

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement