Taapsee Pannu: Education is solution to all problems-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:15 pm
Location
Advertisement

शिक्षा ही सभी समस्याओं का समाधान : तापसी

khaskhabar.com : गुरुवार, 14 नवम्बर 2019 5:29 PM (IST)
शिक्षा ही सभी समस्याओं का समाधान : तापसी
मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू का मानना है कि शिक्षा ही सभी समस्याओं का समाधान है। उन्होंने हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति 11' शो के कर्मवीर एपिसोड की शूटिंग की है। इस दौरान उनके साथ ओडिशा के कलारबंका निवासी अच्युत सामंत भी थे।

अच्युत ने कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (केआईएसएस) की शुरुआत की थी, जो ओडिशा के आदिवासी बच्चों को मुफ्त आवास, भोजन, स्वास्थ्य सुविधा और शिक्षा उपलब्ध कराता है। साथ ही उन्होंने कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) और कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केआईआईएमएस) की स्थापना भी की है।

तापसी ने कहा, "मैं सिर्फ एक बार ओडिशा गई हूं और उनके संस्थान में पैनल डिस्कशन के लिए गई थी। उस दौरान मैंने उनके काम करने के तरीके के बारे में जाना, जिससे मैं काफी प्रभावित हुई। मेरा मानना है कि शिक्षा ही सभी समस्याओं का समाधान है और डॉक्टर सामंत इस क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं।"

वहीं सामंत भी बिग बी के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति 11' का हिस्सा बनकर काफी खुश थे। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement