Suprised by audience consumption of superstition based shows: Girija Oak-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:33 am
Location
Advertisement

‘निर्माताओं से ज्यादा मैं दर्शकों की दिलचस्पी देखकर हैरान हूं’

khaskhabar.com : सोमवार, 03 दिसम्बर 2018 8:24 PM (IST)
‘निर्माताओं से ज्यादा मैं दर्शकों की दिलचस्पी देखकर हैरान हूं’
नई दिल्ली। अभिनेत्री गिरिजा ओक भारतीय दर्शकों की अंधविश्वास से भरे टेलीविजन धारावाहिकों में बढ़ती दिलचस्पी देखकर हैरान हैं।

गिरजा ने आईएएनएस से कहा, ‘‘निर्माताओं से ज्यादा मैं दर्शकों की दिलचस्पी देखकर हैरान हूं। कई लोग निर्माताओं को इस तरह के धारावाहिक बनाने का दोषी मानते हैं, लेकिन ऐसे लोगों का वर्ग है, जो ऐसे शोज देखना पसंद करते हैं।’’

उनके मुताबिक, निर्माता इस तरह के शो इसलिए बनाते हैं क्योंकि उन्हें आजकल के समय में इनसे सर्वाधिक टीआरपी मिल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई यहां व्यवसाय के लिए है। वही बनाया जाएगा जो बिकता है... यदि ऐसे शो देखे जा रहे हैं तो निर्माता इन्हें बनाएंगे। यहां कोई परोपकार के लिए नहीं बैठा।’’

हालांकि, उनका मानना है कि टेलीविजन शो की सामग्री में अच्छी रचनात्मकता, क्लास और उसका तर्कसंगत होना जरूरी है।

‘तारे जमीं पर’ और ‘शोर इन द सिटी’ में नजर आईं 30 वर्षीया गिरिजा सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन के ‘लेडीज स्पेशल’ में नजर आ रही हैं।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement