Sourabh Raaj Jain shares lessons learnt from Mahabharat-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:13 am
Location
Advertisement

सौरभ राज जैन ने 'महाभारत' से मिली सीख को साझा किया

khaskhabar.com : मंगलवार, 02 जून 2020 09:11 AM (IST)
सौरभ राज जैन ने 'महाभारत' से मिली सीख को साझा किया
मुंबई। अभिनेता सौरभ राज जैन जिन्होंने साल 2013-2014 में प्रसारित 'महाभारत' में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी, उन्होंने शो में 'गीता सार' के सीक्वेंस से मिली सीख को साझा किया है।

'गीता सार' सीक्वेंस महाभारत के युद्ध से पहले कृष्ण और अर्जुन के बीच होता है।

इस बारे में अभिनेता ने कहा, "'गीता सार' ने मुझे जीवन में इन पांच सीख की प्रेरणा दी है - क्रोध को नियंत्रित करना, बिना किसी अपेक्षा के कर्म करना, खुद पर विश्वास करना, दयालु होना सबसे महत्वपूर्ण है और प्यार और लगाव के बीच अंतर करना है।"

उन्होंने आगे कहा, "कृष्ण को सबसे बेहतरीन तरीके से परिभाषित करने वाला तत्व जल है। जल की तरह ही कृष्ण भी शांत और निर्मल हैं। वह जो भी कहते हैं, उसमें एक लय होती है।"

'महाभारत' ज्ञान और बुद्धिमत्ता की एक महाकाव्य कहानी है।

यह शो जो मूल रूप से सितंबर 2013 से अगस्त 2014 तक चला था, यह वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन के बीच स्टार प्लस पर पुन: प्रसारित किया जा रहा है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement