Rajeshwari Sachdev Theatre most challenging medium-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:17 pm
Location
Advertisement

रंगमंच सबसे अधिक चुनौती भरा माध्यम है: राजेश्वरी सचदेव

khaskhabar.com : शनिवार, 11 जुलाई 2020 1:17 PM (IST)
रंगमंच सबसे अधिक चुनौती भरा माध्यम है: राजेश्वरी सचदेव
मुंबई। अभिनेत्री राजेश्वरी सचदेव का कहना है कि रंगमंच सभी प्रारूपों में सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक माध्यम है।

राजेश्वरी ने कहा, "मुझे हमेशा से लगता है कि एक माध्यम के रूप में रंगमंच सभी प्रारूपों में सबसे चुनौतीपूर्ण और रोमांचक है। यह मंच पर परफॉर्म करने के लिए कलाकार में अथाह जुनून का निर्माण करता है। मुझे लगता है कि वो हर अभिनेता जिसने मंच पर काम किया है, उसके मन में इस कला के लिए एक गहरा प्यार और सम्मान होता है।"

उन्होंने आगे कहा, "जब मैं मंच पर होती हूं, तो मुझे पता होता है कि उस खास पल में मैंने जो प्रदर्शन किया है, वह विलक्षण है और अद्वितीय है क्योंकि अगली बार जब वही प्रस्तुति होगी तो वह अलग होगी। हर बार परिप्रेक्ष्य या एक अलग मंच अलग चुनौतियों लेकर आता है।"

उन्होंने जी थिएटर के 'डबल गेम' में भी काम किया है। यह एक ऐसे जोड़े पर आधारित सस्पेंस थ्रिलर है, जो हमेशा एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश में जुटे रहते हैं।

विजय केंकरे द्वारा निर्देशित इस ड्रामा में उदय टिकेकर और स्मिता तांबे भी हैं। इस महीने से यह एयरटेल स्पॉटलाइट पर उपलब्ध होगा। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement