Meghna Malik not keen on playing just simple, linear characters-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:48 am
Location
Advertisement

सरल, लीनियर किरदार निभाने को इच्छुक नहीं हैं मेघना मलिक

khaskhabar.com : रविवार, 25 जुलाई 2021 11:05 AM (IST)
सरल, लीनियर किरदार निभाने को इच्छुक नहीं हैं मेघना मलिक
नई दिल्ली। टीवी शो 'ना आना इस देस लाडो' में 'अम्माजी' का लोकप्रिय किरदार निभा चुकीं और हाल ही में हिंदी बायोपिक 'साइना' में नजर आ चुकीं अभिनेत्री मेघना मलिक का कहना है कि वह अधिक जटिल किरदार करना चाहती हैं।

जब उनसे पूछा गया कि वह भविष्य में किस तरह की भूमिकाएं निभाने को तैयार हैं तो मेघना ने आईएएनएस से कहा, "काश मैं उस स्थिति में होती कि मेरे पास आने वाली सभी भूमिकाएं होतीं, कि मैं उन्हें एक्सप्लोर कर पाती। मैं दर्शकों को बनाना चाहती हूं। एक ही समय में हंसना और रोना। मैं केवल सरल, लीनियर चरित्रों को निभाने के लिए उत्सुक नहीं हूं, बल्कि अधिक जटिल भूमिकाएं मुझे रुचिकर लगती हैं।"

अभिनेत्री का कहना है कि आपको हमेशा वह नहीं मिलता जो आप चाहते हैं: "ऐसा ही रहा है और इस तरह आप उसके साथ अपनी शांति बनाते हैं। आप अस्वीकृति के साथ-साथ उपलब्धियों दोनों के साथ अपनी शांति बनाते हैं।"

मेघना को 'साइना' में साइना नेहवाल की मां उषा रानी का किरदार उनके दिल के बहुत करीब लगता है।

इस साल की शुरूआत में रिलीज हुई इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने इक्का-दुक्का बैडमिंटन खिलाड़ी की मुख्य भूमिका निभाई है।

वह कहती हैं: "साइना हरियाणा से हैं और मैं भी उसी जगह की हूं, इसलिए वे हमारे बीच जुड़ते हैं। इसके अलावा, एक अथक मां की भावना को पकड़ना वाकई लुभावना था।"

मेघना हरियाणा के एक प्रख्यात कवि पर आधारित एक और बायोपिक में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन यशपाल शर्मा ने किया है।

वे कहती हैं, "'साइना' की तरह यह भी एक बहुत ही दिलचस्प विषय है, हालांकि यह उस व्यावसायिक रूप में नहीं आता है। लेकिन, मुझे इसे करने में बहुत मजा आया।"

'साइना' का वल्र्ड टेलीविजन प्रीमियर 25 जुलाई को जी सिनेमा पर होगा। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement