Hindi ‘Dub’ films on channels, Advantage of Southern stars-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:28 am
Location
Advertisement

चैनल्स पर हिन्दी का अभाव, ‘डब’ का राज, दक्षिणी सितारों को फायदा

khaskhabar.com : गुरुवार, 08 जून 2017 11:31 AM (IST)
चैनल्स पर हिन्दी का अभाव, ‘डब’ का राज, दक्षिणी सितारों को फायदा
टीवी पर दिखायी जाने वाली फिल्मों की बात करें तो दक्षिण भारतीय सितारों की डब की हुई फिल्मों का दौर है। कमोबेश हर मूवी चैनल पर 24 घंटे लगातार सिर्फ और सिर्फ दक्षिणी सितारों की डब फिल्मों को दिखाया जा रहा है। यूटीवी एक्शन चैनल पर शुरू हुआ यह दौर आज समस्त मूवी चैनल पर जारी है। टीवी पर दिखाए जाने के कारण हिन्दी भाषी दर्शकों में इन सितारों ने गहरी पैठ जमा ली है, जिसके चलते अब उनकी नई फिल्में तमिल तेलुगु और मलयालम, कन्नड भाषा में बनने के साथ ही हिन्दी में डब होकर प्रदर्शित होने लगी हैं। मूवी चैनल्स पर हिन्दी से ज्यादा इन फिल्मों को प्रदर्शित करने का कारण यह बताया जा रहा है कि हिन्दी भाषी फिल्मों को चैनल्स उसकी कामयाबी के अनुसार पैसा देकर खरीदते हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement