Advertisement
दिव्यांका और विवेक ने अपनी सगाई की सालगिरह का जश्न मनाया

मुंबई। टेलीविजन कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया अपनी सगाई की सालगिरह का जश्न मना रहे हैं। दिव्यांका ने शुक्रवार को इस खास अवसर पर अपने पति विवेक संग इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। अपने पोस्ट को कैप्शन देते हुए अभिनेत्री ने लिखा है, "जिंदगी हमें सरप्राइज देती है, लेकिन वक्त निकालकर हमें जिंदगी को भी सरप्राइज देना चाहिए। देखो विव आज हम कहां हैं..अपने सपनों की एक छोटी सी दुनिया में..हमारे लिए फैसले को शुक्रिया! चीयर्स टू आवर हैशटैगइंगेजमेंटएनवर्सरी।"
वह आगे लिखती हैं, "उन्हें भी चीयर्स जो किसी भी मायने में अपनी जिंदगी को बदलने का प्लान बना रहे हैं। जिंदगी एक जुआ है और अगर आपको यकीन है, तो गहरी सांस लेते हुए अपने फैसले ले डालिए।"
अभिनय की बात करें, तो दिव्यांका इस वक्त 'क्राइम पेट्रोल सर्तक : वुमेन अगेनस्ट क्राइम' की मेजबानी कर रही हैं, जो बाल शोषण, दुष्कर्म, छेड़खानी, हत्या जैसी घटनाओं पर आधारित एक स्पेशल सीरीज है। उन्होंने 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' के साथ वेब शो के क्षेत्र में भी कदम रखा है। (आईएएनएस)
वह आगे लिखती हैं, "उन्हें भी चीयर्स जो किसी भी मायने में अपनी जिंदगी को बदलने का प्लान बना रहे हैं। जिंदगी एक जुआ है और अगर आपको यकीन है, तो गहरी सांस लेते हुए अपने फैसले ले डालिए।"
अभिनय की बात करें, तो दिव्यांका इस वक्त 'क्राइम पेट्रोल सर्तक : वुमेन अगेनस्ट क्राइम' की मेजबानी कर रही हैं, जो बाल शोषण, दुष्कर्म, छेड़खानी, हत्या जैसी घटनाओं पर आधारित एक स्पेशल सीरीज है। उन्होंने 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' के साथ वेब शो के क्षेत्र में भी कदम रखा है। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
टेलीविज़न
Advertisement
Traffic
Features
