Bioscopewala director wanted Meena Kumari look-alike for film -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:39 pm
Location
Advertisement

मीना कुमारी जैसी अभिनेत्री चाहते थे ‘बायोस्कोपवाला’ के निर्देशक

khaskhabar.com : शुक्रवार, 11 मई 2018 7:43 PM (IST)
मीना कुमारी जैसी अभिनेत्री चाहते थे ‘बायोस्कोपवाला’ के निर्देशक
मुंबई। ‘बायोस्कोपवाला’ के निर्देशक देब मेढेकर दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। वे अपनी फिल्म ‘बायोस्कोपवाला’ के लिए ऐसी अभिनेत्री तलाश रहे थे जो न सिर्फ अपने किरदार से न्याय कर सके बल्कि उसमें दिग्गज अभिनेत्री जैसी पारंपरिक बंगाली छवि दिखती हो।

इसलिए, उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेत्री गीतांजलि थापा को चुना।

मेढेकर ने आईएएनएस को बताया, ‘‘मैं मीना कुमारी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मैं समझता हूं कि कोई अन्य अभिनेत्री इतनी सुंदर और बंगाली छवि की नहीं दिखती है जैसी ‘साहिब, बीवी और गुलाम’ में मीना कुमारी दिखीं थी। इसलिए जब मैं ‘बायोस्कोपवाला’ के लिए वयस्क ‘मिनी’ के किरदार के लिए अभिनेत्री की तलाश कर रहा था, मैंने गीतांजलि थापा को चुना क्योंकि उन दोनों में असाधारण समानता है।’’

‘बायोस्कोपवाला’ नोबेल पुरस्कार विजेता ‘गुरुदेव’ रवींद्र नाथ टैगोर द्वारा 1892 में लिखी गई प्रसिद्ध लघुकथा ‘काबुलीबाला’ के खत्म होने के बाद की कहानी है।

इस फिल्म में ‘काबुलीबाला’ अपने बायोस्कोप में कोलकाता में बच्चों को फिल्में दिखाता है। बच्चे और विशेषकर युवा मिनी उसे गृहयुद्ध से प्रभावित काबुल में फंसी उसकी बेटी की याद दिलाती है।

फिल्म में ‘बायोस्कोपवाला’ का किरदार दिग्गज अभिनेता डैनी डेंजोगप्पा ने निभाया है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement