At the moment, digital is the only way to keep moving forward: Avinash Tiwary-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 11:35 pm
Location
Advertisement

फिलहाल डिजिटल ही आगे बढ़ते रहने का एकमात्र रास्ता है : अविनाश तिवारी

khaskhabar.com : शनिवार, 10 अप्रैल 2021 1:42 PM (IST)
फिलहाल डिजिटल ही आगे बढ़ते रहने का एकमात्र रास्ता है : अविनाश तिवारी
मुंबई। अभिनेता अविनाश तिवारी लॉकडाउन के समय से पहले ही थिएटर और ओटीटी रिलीज के बीच तालमेल बिठाते रहे हैं। जहां एक तरफ 'तू है मेरा सनडे' और 'लैला मजनू' जैसी उनकी फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई हैं, वहीं दूसरी ओर 'बुलबुल' और 'घोस्ट स्टोरीज' जैसी उनकी परियोजनाएं ओटीटी पर रिलीज हुई हैं। वर्तमान समय में कोरोना के मामलों में काफी अधिकता देखने को मिल रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस का बिजनेस भी काफी प्रभावित हो रहा है। इस पर उनका मानना है कि डिजिटल परियोजनाओं की अधिकता का होना इस वक्त के हिसाब से बेहद सामान्य है।

लेखक हुसैन जैदी की लिखी किताब पर आधारित उनकी अगली परियोजना 'डोंगरी टू दुबई' एक सीरीज के तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

अविनाश ने आईएएनएस को बताया, "आज का समय इंडस्ट्री के लिए बेहद अनिश्चित है, ऐसे में डिजिटल ही आगे बढ़ते रहने का एकमात्र रास्ता है। मैं ओटीटी पर अधिक काम कर रहा हूं, लेकिन इसी के साथ मुझे ऐसे कामों की भी तलाश है, जिनसे मैं बड़े पर्दे पर अपनी वापसी कर सकूं। मैं 'डोंगरी टू दुबई' कर रहा हूं, जो मेरी जानकारी के हिसाब से अमेजन में अब तक की सबसे बड़ी परियोजना है।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement