American actor Jan-Michael Vincent dies at 73-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:25 pm
Location
Advertisement

विंसेंट का निधन, टीवी सीरीज एयरवुल्फ के किरदार के लिए थे मशहूर

khaskhabar.com : शनिवार, 09 मार्च 2019 2:15 PM (IST)
विंसेंट का निधन, टीवी सीरीज एयरवुल्फ के किरदार के लिए थे मशहूर
लॉस एंजेलिस। दिग्गज अमेरिकी अभिनेता जेन-माइकल विन्सेंट का निधन हो गया है। वे 73 साल के थे। विन्सेंट टीवी सीरीज एयरवुल्फ में अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं। वेराइटी डॉट कॉम ने बताया कि विन्सेंट के मृत्यु प्रमाण पत्र के अनुसार, उनका निधन हृदय गति रुकने से 10 फरवरी को हुआ। विन्सेंट का अभिनय करियर 1967 में शुरू हुआ था।

उनकी पहली फिल्म द बैंडिट्स थी, जिसके बाद उन्होंने बस्टर एंड बिली, द ट्राइब, हूपर और डैमनेशन एली में भी काम किया। एयरवुल्फ के तीनों सीजन में काम करने के दौरान विन्सेंट अमेरिकी टेलीविजन में सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाले कलाकार बन गए।

कथित तौर पर उन्होंने प्रति एपिसोड 200,000 डॉलर कमाए। विन्सेंट निजी जिदंगी को लेकर विवादों में रहे। साल 2000 में उनके खिलाफ आए डिफॉल्ट फैसले के तहत उन्हें 350000 डॉलर से अधिक का भुगतान करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट करने का आरोप लगा जिसके चलते उसका गर्भपात हो गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement