Ambedkar life to be brought alive in TV series-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 10:01 am
Location
Advertisement

अंबेडकर की जिंदगी पर बनने जा रहा टेलीविजन सीरीज

khaskhabar.com : बुधवार, 11 दिसम्बर 2019 2:18 PM (IST)
अंबेडकर की जिंदगी पर बनने जा रहा टेलीविजन सीरीज
मुंबई। डॉ.भीमराव अंबेडकर की जीवनी को एक हिंदी टेलीविजन सीरीज के माध्यम से बताने की तैयारी की जा रही है। भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में पहजाने जाने वाले अंबेडकर पर आधारित इस का कार्यक्रम का शीर्षक 'एक महानायक : डॉ.बीआर अंबेडकर' है।

सीरीज में प्रसाद जावड़े, नेहा जोशी और जगन्नाथ निवंगुणे जैसे मशहूर मराठी कलाकार होंगे।

बाल कलाकार आयुध भानुशाली सीरीज में अंबेडकर के बचपन की भूमिका को निभाते नजर आएंगे जबकि कहानी के आगे बढ़ने के साथ-साथ जावड़े मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

प्रसाद ने यहां मंगलवार को कहा, "उन्होंने (भीमराव अंबेडकर) एक भारत के लिए लड़ाई लड़ी। आपको उनकी जिंदगी का सफर पांच साल की उम्र से लेकर जीवन के अंतिम क्षणों तक देखने को मिलेगी।"

स्मृति शिंदे के सोबो फिल्म्स द्वारा निर्मित इस कार्यक्रम का प्रसारण 17 दिसंबर से एंड टीवी पर होगा।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement