Always Remembered Drama Queen: Reem Shaikh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 9:02 pm
Location
Advertisement

हमेशा से ड्रामा क्वीन रही हूं : रीम शेख

khaskhabar.com : सोमवार, 11 मार्च 2019 7:02 PM (IST)
हमेशा से ड्रामा क्वीन रही हूं : रीम शेख
नई दिल्ली। अभिनेत्री रीम शेख टेलीविजन जगत में एक जाना-पहचाना नाम हैं। टीवी शो ‘तुझसे है राब्ता’ में कल्याणी की भूमिका निभा रहीं रीम को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। उन्होंने महज छह साल की उम्र में ही इमेजिन टीवी के शो ‘नीर भरे नैना’ से अभिनय में आगाज कर दिया था।

हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी आईं रीम ने आईएएनएस से बात की। कम उम्र में अभिनय में आ जाने वालीं रीम खुद को ड्रामा क्वीन मानती हैं।

इतनी कम उम्र में अभिनय में आने के बारे में पूछे जाने पर रीम ने आईएएनएस से कहा, ‘‘मैं हमेशा से ड्रामा क्वीन रही हूं। मेरे पापा ने ऐसे ही यलो बुक से थोड़े कॉन्टेक्ट निकाले। पोर्टफोलियो करवाया। मैंने काफी ऑडिशन दिए फिर इमेजिन टीवी के ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ के लिए दिया, जहां से मेरा सफर शुरू हुआ।’’

महिला सशक्तीकरण के बारे में बात के दौरान उन्होंने कहा कि लडक़ी के काम करने को मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं सोचती हूं कि जो लोग इसे एक मुद्दा बना देते हैं कि लडक़ी है और काम कर रही है...मैं कहती हूं कि यह कोई बड़ा मुद्दा है ही नहीं। एक लडक़ी निश्चित रूप से लडक़ों से बिल्कुल कमतर नहीं होती तो जाहिर है कि वह काम करेगी ही। लडक़ा या लडक़ी नहीं, बल्कि एक इंसान काम कर रहा है। लडक़ी का काम करना बड़ा मुद्दा नहीं है, बल्कि एक महिला का शादीशुदा जिंदगी की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए और अपने बच्चों को संभालते हुए काम करना एक बड़ा मुद्दा है।’’

टीवी शो ‘तुझसे है राब्ता’ में कल्याणी की भूमिका निभा रहीं रीम से जब पूछा गया कि वास्तविक जीवन में वह इस किरदार से कितना जुड़ाव महसूस करती हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘काफी कुछ है जैसे कि कल्याणी माता-पिता को बहुत प्यार करती है और काफी खुशमिजाज है। एक चीज रिलेट नहीं करती कि कल्याणी बहुत गुस्से में आकर ऐसी हरकतें कर देती है जिससे वह हमेशा फंस जाती है जबकि रीम बिल्कुल वैसी नहीं है।’’

कास्टिंग काउच के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो जो लोग यह करते हैं वह बहुत ही वाहियात हैं। किसी की मजबूरी का फायदा उठाना बहुत ही शर्मनाक चीज है, लेकिन लड़कियों के लिए मैं कहना चाहूंगी कि वे अपने आपको प्रेजेंट ऐसे करें कि किसी की हिम्मत न हो कि कोई आपके साथ ऐसी-वैसी हरकतें कर सकें। अगर आप खुद को मजबूत और आत्मनिर्भर शख्सियत के तौर पर पेश करेंगी तो सामने वाले शख्स में हिम्मत नहीं होगी कि वो आपको छेड़े भी फिर इसका शिकार होना तो बहुत दूर की बात है।’’

ड्रीम रोल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘बेहद’ का माया का किरदार मुझे बहुत पसंद है और मैं ऐसा किरदार निभाना चाहूंगी। यह शानदार है जिस तरह की वह सनकी है लेकिन फिर भी बहुत ग्लैमरस है...इस किरदार ने एक छाप छोड़ी है और मुझे यह किरदार बहुत प्यारा है।

इस फील्ड में आने वाली लड़कियों के लिए दिए अपने संदेश में रीम ने कहा, ‘‘कभी भी हिम्मत नहीं हारे, क्योंकि दो साल पहले मैं भी ऐसा महसूस करने लगी थी कि मैं क्या कर रही हूं लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी। विश्वास बनाए रखें। कड़ी मेहनत करें। काम के प्रति ईमानदार रहें और काम की पूजा करें, क्योंकि आज अगर हम अपने काम की इज्जत करेंगे तो कल फिर काम आपकी जरूर इज्जत करेगा।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement