Virat Kohli may equal record of Sehwag, see top 10 indian batsmen on foreign soil-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:24 am
Location
Advertisement

कोहली की नजर वीरू की बराबरी पर, ये हैं टॉप 10

khaskhabar.com : शनिवार, 06 अगस्त 2016 3:18 PM (IST)
कोहली की नजर वीरू की बराबरी पर, ये हैं टॉप 10
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट नौ अगस्त से ग्रॉस आईलेट में शुरू होगा। भारत ने नॉर्थ साउंड में खेला गया पहला टेस्ट पारी और 92 रन से जीता था, जबकि दूसरे टेस्ट में बरसात और इंडीज के बल्लेबाजों द्वारा दूसरी पारी में किए गए जबरदस्त संघर्ष के कारण टीम इंडिया को ड्रा से ही संतोष करना पड़ा।

पहले टेस्ट में करिअर का पहला दोहरा शतक जमाने वाले कप्तान विराट कोहली जीत के हीरो रहे थे। 27 वर्षीय कोहली की दूसरे टेस्ट में भी एक ही पारी आई, जिसमें वे 44 रन पर आउट हुए। कोहली अगर तीसरे टेस्ट में शतक ठोक देते हैं, तो वे भारत की ओर से विदेशी धरती पर इस मामले में पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर लेंगे।

वैसे 27 वर्षीय कोहली के ओवरऑल 43 टेस्ट में 12 शतक व 12 अर्धशतक की मदद से 46.25 के औसत की बदौलत 3238 रन हो गए हैं। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले 37 वर्षीय सहवाग ने ओवरऑल 104 टेस्ट में 23 शतक व 50 अर्धशतक की बदौलत 49.34 के औसत की मदद से 8586 रन बनाए थे।

आईए अब देखें विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले 10 भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-

1/11
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement