Three indians are ahead of Virat Kohli, see top-10-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 5:13 pm
Location
Advertisement

विराट कोहली से आगे हैं 3 भारतीय बल्लेबाज

khaskhabar.com : बुधवार, 10 अगस्त 2016 3:07 PM (IST)
विराट कोहली से आगे हैं 3 भारतीय बल्लेबाज
नई दिल्ली। आम तौर पर चौथे नंबर (सैकंड डाउन) पर बल्लेबाजी करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन तीसरे स्थान (वन डाउन) पर खेलने उतरे। चेतेश्वर पुजारा के टीम में नहीं होने से कोहली ने यह कदम उठाया, लेकिन वे सफल नहीं हुए।

कोहली आठ गेंद पर तीन रन बनाकर अपना पहला टेस्ट खेल रहे 19 वर्षीय तेज गेंदबाज जोसेफ के शिकार बन गए। दरअसल कोहली को यह पोजिशन रास नहीं आती है। 27 वर्षीय कोहली ने अब तक टेस्ट में पांच बार नंबर तीन पोजिशन पर बैटिंग करते हुए सिर्फ 93 रन जुटाए हैं।

कोहली की पसंदीदा बैटिंग पोजिशन नंबर चार है, जहां वे 23 टेस्ट में 50.64 के औसत के साथ 1874 रन ठोक चुके हैं, जिनमें आठ शतक और चार अर्धशतक शुमार हैं और टॉप स्कोर 200 रन है। वैसे नंबर चार पोजिशन पर कोहली से आगे तीन भारतीय बल्लेबाज हैं।

आईए अब देखें टेस्ट में चौथे नंबर पर दुनिया में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले 10 बल्लेबाजों को :-

1/11
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement