Pakistan registers 9th biggest win by runs in odi history, see top-10-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 4:54 pm
Location
Advertisement

पाक की 9वीं बड़ी जीत, पर भारत से रहा पीछे

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 अगस्त 2016 3:27 PM (IST)
पाक की 9वीं बड़ी जीत, पर भारत से रहा पीछे
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने गुरुवार को रनों के मामले में वनडे इतिहास की 9वीं सबसे बड़ी जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने डबलिन में खेले गए दो मैच की सीरीज के पहले वनडे में मेजबान आयरलैंड को 255 रन से रौंद दिया। आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने टॉस जीतकर फील्ंिडग करने का फैसला लिया।

पाकिस्तान ने 47 ओवर में छह विकेट पर 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज शार्जील खान ने 86 गेंदों पर 16 चौकों व नौ छक्कों की बदौलत 152 रन ठोके। शोएब मलिक 57 रन पर नाबाद लौटे, जबकि मोहम्मद नवाज ने 53 रन की पारी खेली। मोहम्मद हफीज ने 37 व बाबर आजम ने 29 रन का योगदान दिया। कप्तान अजहर अली एक रन ही बना सके। बैरी मैक्कार्थी ने चार विकेट चटकाए।

जवाब में आयरलैंड की टीम 23.4 ओवर में 82 रन पर ही ढेर हो गई। खब्बू स्पिनर इमाद वसीम ने पांच, उमर गुल ने तीन और मोहम्मद आमिर व नवाज ने एक-एक विकेट लिया। कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (13), विकेटकीपर नील ओ ब्रायन (10), गैरी विल्सन (21) और एंडी मैक्ब्रायन (14) ही दोहरे अंकों में पहुंच सके।

अब हम देखेंगे रनों के हिसाब से वनडे इतिहास की 9 और सबसे बड़ी जीत :-

1/10
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement