WTA Tour: China Zhang Shuai fails to reach semifinals at Nottingham Open-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:28 pm
Location
Advertisement

डब्ल्यूटीए टूर : नॉटिंघम ओपन के सेमीफाइनल में नहीं पहुंची पाई चीन की झांग शुआई

khaskhabar.com : शनिवार, 11 जून 2022 1:27 PM (IST)
डब्ल्यूटीए टूर : नॉटिंघम ओपन के सेमीफाइनल में नहीं पहुंची पाई चीन की झांग शुआई
लंदन । चीन की शीर्ष महिला एकल टेनिस खिलाड़ी झांग शुआई को नॉटिंघम ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तेरेजा मार्टिनकोवा से 6-2, 6-3 से हार का सामना करना पड़ा। 33 वर्षीय झांग पिछले साल टूर्नामेंट में उपविजेता रही थीं और उन्होंने इस साल के अभियान की शुरूआत ग्रास-कोर्ट इवेंट में महिला एकल में चौथी वरीयता प्राप्त के रूप में की थी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दो राउंड पास करने के बाद, चीन की दुनिया की 41वें नंबर की खिलाड़ी शुक्रवार को सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकीं क्योंकि उन्हें दुनिया की 60वें नंबर की खिलाड़ी चेक गणराज्य की मार्टिनकोवा से हार का सामना करना पड़ा था।

सेमीफाइनल में मार्टिनकोवा की प्रतिद्वंद्वी ब्राजील की बीट्रिज हदद मैया होंगी, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रीस की मारिया सककारी को 6-4, 4-6, 6-3 से हराया था।

दूसरा सेमीफाइनल अमेरिका की एलिसन रिस्के और स्विट्जरलैंड की विक्टोरिजा गोलूबिक के बीच खेला जाएगा।

रिस्के स्थानीय स्टार हैरियट डार्ट को 4-6, 6-2, 6-1 से हराकर पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए अंतिम चार में पहुंची। विक्टोरिजा गोलुबिक ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की अजला टोमलजानोविक को 6-3, 6-4 से हराया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement