WTA Ranking : Ukraine tennis player Elina Svitolina comes in top 10-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:12 pm
Location
Advertisement

WTA रैंकिंग : यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना टॉप-10 में शामिल

khaskhabar.com : मंगलवार, 23 मई 2017 11:40 AM (IST)
WTA रैंकिंग : यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना टॉप-10 में शामिल
मेड्रिड। इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट को जीतने के साथ ही यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना ने महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की रैंकिंग में शीर्ष 10 खिलाडिय़ों में स्थान हासिल कर लिया है। डब्ल्यूटीए की ताजा रैंकिंग सोमवार को जारी की गई। इटैलियन ओपन में महिला एकल वर्ग के फाइनल में 20 वर्षीय स्वितोलीना ने चौथी विश्व वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को 4-6, 7-5, 6-1 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी।

इस जीत से पहले स्वितोलीना विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर थीं। इस जीत के बाद अब वह छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। रैंकिंग में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर 7035 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। अमेरिकी की सेरेना विलियम्स 6110 अंकों के साथ दूसरे, चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा 6100 अंकों के साथ तीसरे, रोमानिया की हालेप 5790 अंकों के साथ चौथे और स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा 5790 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

4575 अंकों के साथ यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना छठे, स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा 4480 अंकों के साथ सातवें, 4330 अंकों के साथ ब्रिटेन की योहाना कोंटा आठवें, रूस की स्वेतलाना कुजनेत्जोवा 4310 अंकों के साथ नौवें और पोलैंड की एगनिस्का रांदवास्का 4095 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं।

एटीपी रैंकिंग : शीर्ष पर कायम हैं एंडी मरे

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement