WTA ranking : Tennis player Angelique Kerber retains top position despite loss in french open-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:56 pm
Location
Advertisement

WTA रैंकिंग : हार के बावजूद केर्बर पहले स्थान पर कायम

khaskhabar.com : सोमवार, 29 मई 2017 6:25 PM (IST)
WTA रैंकिंग : हार के बावजूद केर्बर पहले स्थान पर कायम
मेड्रिड। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में इस सप्ताह शीर्ष-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जर्मनी की एंजेलिके केर्बर सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अमेरिका की सेरेना विलियम्स को दूसरा स्थान मिला है।

गर्भवती होने के कारण सेरेना का इस साल कोर्ट पर उतरना संभव नहीं है। चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा तीसरे और रोमानिया की सिमोना हालेप को चौथा स्थान मिला है। स्पेन की गर्बिने मुगुरुजा पांचवें स्थान पर हैं।

वहीं यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना छठे स्थान पर हैं। सातवें स्थान पर स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा हैं। आठवें स्थान पर ब्रिटेन की योहाना कोंटा मौजूद हैं। रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा नौवें और पोलैंड की एजनिएस्का रादवांस्का 10वें स्थान पर बनी हुई हैं।

(IANS)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement