Wriddhiman Saha comes on 9th place, see top 10 score of indian wicketkeepers in one test inning-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:31 am
Location
Advertisement

इस मामले में 9वें स्थान पर आए विकेटकीपर रिद्धिमान साहा

khaskhabar.com : रविवार, 19 मार्च 2017 5:25 PM (IST)
इस मामले में 9वें स्थान पर आए विकेटकीपर रिद्धिमान साहा
नई दिल्ली। विकेटकीपर रिद्धिमान साहा बतौर बल्लेबाज भी टीम इंडिया के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं। साहा ने रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में खूबसूरत पारी खेली। साहा ने 233 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौकों व एक छक्के की मदद से 117 रन बनाए। वे चेतेश्वर पुजारा के साथ सातवें विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में सफल रहे।

यह साहा का टेस्ट में तीसरा शतक है। बतौर विकेटकीपर टेस्ट में यह भारत की ओर से कुल 19वां शतक होने के साथ 9वां सबसे बड़ा स्कोर है। साहा के अलावा आठ और विकेटकीपरों के खाते में शतक है। साहा ने इस मैच से पहले 23 टेस्ट में 29.82 के औसत से 865 रन बनाए थे।

अब हम देखेंगे विकेटकीपर के रूप में खेलते हुए टेस्ट में भारत की ओर से बनाए गए 9 और सबसे बड़े स्कोर :-

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/10
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement