Wrestling: India Greco Roman wrestler Gurpreet out of Olympic qualifiers -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:54 pm
Location
Advertisement

कुश्ती : भारत के ग्रीको रोमन पहलवान गुरप्रीत ओलंपिक क्वालीफायर्स से बाहर

khaskhabar.com : शनिवार, 10 अप्रैल 2021 1:21 PM (IST)
कुश्ती : भारत के ग्रीको रोमन पहलवान गुरप्रीत ओलंपिक क्वालीफायर्स से बाहर
नई दिल्ली| भारत के ग्रीको रोमन पहलवान गुरप्रीत सिंह अलमाती में चल रहे एशिया ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में 77 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में हार गए। इसके साथ ही उन्होंने टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल करने का मौका गंवा दिया। पंजाब के 25 वर्षीय पहलवान गुरप्रीत ने रियो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता कोरिया के हिओनवू किम को 12-1 से हराकर टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें किर्गिजस्तान के अकझोल माखमुदोव ने 8-2 से हरा दिया।

हर भार वर्ग में दो फाइनलस्टों को ओलंपिक कोटा हासिल होगा।

भारत के अन्य चार ग्रीको रोमन पहलवानों को भी हार का सामना करना पड़ा और ये सभी अपने-अपने इवेंट में सेमीफाइनल के आगे नहीं पहुंच सके।

60 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में ज्ञानेंद्र को किर्गिजस्तान के जोलामन शारशेंबेकोव के हाथों 1-6 से, आशु को 67 किग्रा के सेमीफाइनल में ईरान के मोहम्मद रेजा गेराई से 0-9 से, एशिया चैंपियन सुनील कुमार को 87 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के नूरसुल्तान तुरिसनोव से 5-9 से और नवीन को 130 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कोरिया के मिन्सेओक किम के हाथों 1-7 से हार का सामना करना पड़ा।

-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement