Would like to see a day-night game being played at MCG: Brendon Julian-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:38 pm
Location
Advertisement

एमसीजी में खेला जाना चाहिए पांचवां एशेज डे-नाइट टेस्ट: ब्रैंडन जूलियन

khaskhabar.com : मंगलवार, 07 दिसम्बर 2021 3:55 PM (IST)
एमसीजी में खेला जाना चाहिए पांचवां एशेज डे-नाइट टेस्ट: ब्रैंडन जूलियन
मेलबर्न। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ब्रैंडन जूलियन चाहते हैं कि पांचवां एशेज टेस्ट डे-नाइट का हो और इसे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाना चाहिए। 14 जनवरी से टेस्ट के मेजबान पर्थ को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (डब्ल्यूए) प्रीमियर द्वारा लगाए गए सख्त क्वोरंटीन नियम की वजह से मैच को दूसरी जगह पर कराए जाने पर विचार कर रहा है।

पांचवें टेस्ट की मेजबानी के लिए एमसीजी सबसे आगे है, वहीं, क्रिकेट तस्मानिया (ब्लंडस्टोन एरिना, होबार्ट) और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) ने भी मेजबानी के लिए तैयार हो सकते है। एमसीजी 26 दिसंबर से तीसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करेगा, जबकि एससीजी चौथे एशेज टेस्ट की मेजबानी कर रहा है।

लेकिन, पर्थ के बाहर होने से वित्तीय संकट को देखते हुए एमसीजी को पांचवें टेस्ट की भी मेजबानी मिलने की संभावना है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टेस्ट और 25 वनडे मैच खेलने वाले जूलियन ने मंगलवार को स्पोर्ट्सडे को बताया, "मैं ईमानदारी से मेलबर्न में डे-नाइट मैच देखना पसंद करूंगा।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement