Would have played longer if it was not for chaos in CSA: Philander-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:19 pm
Location
Advertisement

CSA में विवाद नहीं होता तो और खेलता : फिलेंडर

khaskhabar.com : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 12:11 PM (IST)
CSA में विवाद नहीं होता तो और खेलता : फिलेंडर
जोहान्सबर्ग। हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज वार्नोन फिलेंडर ने कहा कि अगर क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) में व्याप्त अस्थिरता ने उन्हें अलविदा कहने में बड़ा रोल निभाया है। आरिकैंस वीकली ने फिलेंडर के हवाले से लिखा है, "एक खिलाड़ी के तौर पर आप वहां तक पहुंचते हो जहां आपको लगता है कि अब बहुत हो गया। सीएसए के पिछले प्रशासन ने सिर्फ अपनी तरफ देखा। उन्होंने खिलाड़ियों की चिंता नहीं की।"

उन्होंने कहा, "कई चीजें गलत चली गईं और मुझे फैसला लेना पड़ा कि आगे जाने के लिए मेरे लिए क्या सही होगा। मैं 34 साल का हूं और मेरे पास समय है। अगर क्रिकेट प्रशासन में गड़बड़ियां नहीं होती तो मैं और लंबा खेलता।"

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, "मेरे लिए पीछे देखना मुश्किल है। मैंने खुले तौर पर कोच से कहा था कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को खेलना चाहिए। उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम सर्वश्रेष्ठ हो। लेकिन वो मेरे और काइल के साथ पूरी तरह से ईमानदार नहीं थे। बंद दरवाजों के पीछे चीजें हो रही थीं।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement