World Cup 2019 match between south africa and bangladesh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 3:52 pm
Location
Advertisement

विश्व कप : बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 331 रन का लक्ष्य

khaskhabar.com : रविवार, 02 जून 2019 7:01 PM (IST)
विश्व कप : बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 331 रन का लक्ष्य
लंदन। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने यहां द ओवल मैदान पर आईलीली वनडे विश्व कप के अपने दूसरे मैच में बांग्लोदश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 330/6 रन बनाए। विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (78) और शाकिब अल हसन (75) ने अर्धशतक जमाए।

महमूदुल्ला ने नाबाद 46, सौम्य सरकार ने 42, मोसाद्देक हुसैन ने 26, मोहम्मद मिथुन ने 21, तमीम इकबाल ने 16 रन का योगदान दिया। मेहेदी हसन मिराज 5 रन पर नाबाद लौटे। क्रिस मौरिस, आंदिले फेहलुक्वायो और इमरान ताहिर को 2-2 विकेट मिले।

डु प्लेसिस ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। हाशिम अमला और ड्वेन प्रीटोरियस के स्थान पर डेविड मिलर और क्रिस मौरिस को मौका दिया गया है। बांग्लादेश ने लिटन दास (विकेटकीपर) शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, अबु जायेद को बाहर बैठाया है।


दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जीन पॉल डुमिनी, डेविड मिलर, रासी वैन डेर डुसैन, कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, आंदिले फेहुलक्वायो, क्रिस मौरिस।

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्ला, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसाद्देक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहेदी हसन, मोहम्मद मिथुन, मुस्ताफिजुर रहमान।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement