World Cup 2019 match between india and pakistan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:58 am
Location
Advertisement

विश्व कप 2019 :भारत ने पाकिस्तान को 337 रनों का लक्ष्य दिया

khaskhabar.com : रविवार, 16 जून 2019 11:01 PM (IST)
विश्व कप 2019 :भारत ने पाकिस्तान को 337 रनों का लक्ष्य दिया
मैनचेस्टर। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने यहां रविवार को भारत के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा (140) के करियर के 24वें शतक और लोकेश राहुल (57) तथा कप्तान विराट कोहली (77) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत ने पाकिस्तान के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा है। शिखर धवन के स्थान पर पारी की शुरुआत करने आए राहुल और इस विश्व कप में अपना दूसरा शतक लगाने वाले रोहित ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की रिकार्ड साझेदारी निभाई और भारत को 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 336 रनों तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया। पाकिस्तान ने 35 ओवर में 166/6 रन बना लिए हैं। शादाब खान (1) तथा इमद वसीम (22) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बारिश के कारण मैच रोक दिया गया है। बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया है। लेकिन बारिश नहीं रुकी तो भी भारत आसानी से मैच में जीत हासिल कर लेगा। DLS के मुताबिक 35 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम के 252 रन होने चाहिए थे लेकिन पाकिस्तान की टीम का स्कोर अभी 166 रन है।

UPDATE....

- बारिश के कारण मैच फिर रोका गया।
-सरफराज 12 रन बनाकर पेवलियन लौट गया।
- शोएब मलिक बिना रन बनाकर पेवलियन लौटे।
-मोहम्मद हाफिज नौ रन बनाकर पेवलियन लौटा।

-फखर जमां 62 रन बनाकर आउट पवेलियन लौट गया है।

-कुदलीप ने बाबर आजम को 48 रनों पर पवेलियन भेज दिया। बाबर 57 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
-पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम 48 रन बनाकर आउट हुआ।

-फखर जमां ने 59 गेंदों पर सिक्स के साथ अर्धशतक पूरा किया ।

-5वें ओवर में पहले 4 गेंद डालने के बाद भुवनेश्वर कुमार के पैर में दिक्कत हुई और वो मैदान से बाहर हो गए। इसके बाद विजय शंकर उनके ओवर की बाकी दो गेंद डालने के लिए आए। उन्होंने आते ही पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को पवेलियन लौटा दिया है।
- भारत ने पचास ओवर में 336 रन बनाए हैं।

-कप्तान विराट कोहली मोहम्मद आमिर की बाउंसर पर विकेट कीपर को कैच थमा बैठे हैं। 48 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 315 रन हैं।
-विराट कोहली 77 रन बनाकर आउट हो गए हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement