World Cup 2019 : Pakistani cricketers wanted to make celebration in different way against india but...-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:54 pm
Location
Advertisement

भारत के खिलाफ अलग तरह से जश्न मानना चाहते थे पाकिस्तानी, लेकिन...

khaskhabar.com : शनिवार, 08 जून 2019 12:14 PM (IST)
भारत के खिलाफ अलग तरह से जश्न मानना चाहते थे पाकिस्तानी, लेकिन...
नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप-2019 में पाकिस्तानी खिलाड़ी 16 जून को भारत के खिलाफ होने वाले मैच में विकेट मिलने के बाद अलग तरह का जश्न मानना चाहते थे। उनकी इस ख्वाहिश को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नकार दिया है।

पाकिस्तान की वेबसाइट पाक पैशन के संपादक साज सादिक ने ट्वीट किया कि पीसीबी ने सरफराज अहमद और उनकी टीम की उस अपील को नमंजूर कर दिया है जिसमें वह भारत के खिलाफ होने वाले मैच में विकेट मिलने के बाद अलग तरह का जश्न मनाने की मांग कर रहे थे।

टीम की यह मांग भारतीय टीम द्वारा मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में सेना की कैप पहनने के प्रतिकार के रूप में की गई थी। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों की जान चली गई थी। उन्हीं को नमन करने के लिए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में सेना जैसी कैप पहनी थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement