World Cup 2019 : Jofra Archer reaction about Mark Wood-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:48 pm
Location
Advertisement

विश्व कप 2019 : जोफ्रा आर्चर ने मार्क वुड को लेकर कहा...

khaskhabar.com : मंगलवार, 11 जून 2019 3:14 PM (IST)
विश्व कप 2019 : जोफ्रा आर्चर ने मार्क वुड को लेकर कहा...
लंदन। विश्व कप के लिए अंतिम समय में इंग्लैंड में शामिल किए गए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई। 24 वर्षीय आर्चर ने 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

हालांकि वे इससे पहले पाकिस्तानके खिलाफ खासे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे। बांग्लादेश के विरुद्ध आर्चर ने औसतन 145 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से गेंदें डाली थी। सबसे तेज गेंद 153 किमी प्रति घंटा रही। वैसे आपको बता दें कि मैच में सबसे तेज गेंद (154 किमी प्रति घंटा) आर्चर के साथी गेंदबाज मार्क वुड की रही।

आर्चर ने इस बारे में कहा कि यह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है जब दूसरे छोर पर वुड जैसा गेंदबाज हो। इससे बढिय़ा करने की प्रेरणा मिलती है। आपके प्रदर्शन से टीम को भी फायदा होता है। वैसे मैं रफ्तार से ज्यादा अच्छी गेंदबाजी करने पर ध्यान देता हूं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement