World Chess Olympiad : Indian men team beat Paraguay-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:27 am
Location
Advertisement

भारतीय पुरुष टीम ने विश्व ओलम्पियाड में पराग्वे को दी मात

khaskhabar.com : शनिवार, 29 सितम्बर 2018 12:29 PM (IST)
भारतीय पुरुष टीम ने विश्व ओलम्पियाड में पराग्वे को दी मात
चेन्नई। पांचवीं सीड भारतीय पुरुष टीम ने शुक्रवार को जॉर्जिया में खेले जा रहे विश्व शतरंज ओलम्पियाड में 51वीं सीड पराग्वे को हरा दिया। वहीं महिला टीम ने भी अर्जेंटीना को हार सौंपी। दोनों टीमों ने 3.5-0.5 के समान स्कोर से जीत हासिल की।

भारत के चार खिलाडिय़ों में से तीन ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की जबकि एक मुकाबला अभी तक जारी है। पूर्व विश्व विजेता विश्वनाथ आनंद ने गुरुवार को मिली हार से वापसी करते हुए नेयूरिस डेलगाल्डो रामिरेज को 26 चालों में मात दी। टीम के कप्तान और कोच आर. बी. रमेश ने के. शशिकरण को चौथे बोर्ड पर भेजने और युवा विदित संतोष गुजराती को आराम देने का फैसला किया।

तीसरे बोर्ड पर खेल रहे बी. आधिबान ने एंटोनियो अल्मिरोन को 35 चालों में हरा दिया। चौथे बोर्ड पर शशिकरण को पाउलो जोडोरकोव्स्की को 35 चालों में मात देने में कोई दिक्कत नहीं हुई। पी. हरिकृष्णा और गुइलेमो वाजक्वेज का मैच 59 चालों के बाद ड्रॉ रहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement