World Badminton Championship:sindhu-Srikant wins overwhelming,Pranoy-sameer out-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:07 pm
Location
Advertisement

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सिंधु-श्रीकांत ने परचम लहराया, प्रणॉय-समीर बाहर

khaskhabar.com : बुधवार, 01 अगस्त 2018 10:01 PM (IST)
विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सिंधु-श्रीकांत ने परचम लहराया, प्रणॉय-समीर बाहर
नानजिंग। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने अपने-अपने वर्ग के मुकाबले जीतकर बुधवार को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के अगले दौर में जगह बना ली जबकि एचएस प्रणॉय और समीर वर्मा हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

महिला एकल वर्ग में रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने इंडोनेशिया की फित्रियानी फित्रियानी को 35 मिनट में 21-14, 21-9 से पराजित किया। वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने पहला गेम 21-14 से जीता। दूसरे गेम में भी उन्होंने 14-7 की बढ़त कायम कर ली थी और फिर 21-9 से गेम तथा मैच समाप्त कर दिया।

सिंधु ने इस जीत के साथ ही वल्र्ड नंबर-41 फित्रियानी के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 5-0 कर लिया है। पुरुष एकल में वर्ल्ड नम्बर-6 श्रीकांत ने दूसरे दौर में स्पेन के पाब्लो एबियान को एक घंटे और दो मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में पाब्लो को 21-15, 12-21, 21-14 से मात दी। अगले दौर में श्रीकांत का सामना मलेशिया के डारेन लीव से होगा।

बी. साई प्रणीत ने स्पेन के लुइस एनरिक पेनालेवर को 21-18, 21-11 से शिकस्त देकर अगले दौ में कदम रखा। पुरुष एकल के ही एक अन्य मैच में प्रणॉय को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। दूसरे दौर में प्रणॉय को ब्राजील योगोर कोएल्हो ने मात दी। वर्ल्ड नम्बर-11 प्रणॉय को 55 मिनट तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नम्बर-39 ने पहला गेम 21-8 से हारने के बाद बाकी के दो गेमों में 16-21 15-21 से मात देकर प्री-क्र्वाटर फाइनल में जगह बना ली।

समीर को पहले ही दौर में चीन के लिन डेन से हारकर बाहर होना पड़ा। वर्ल्ड नंबर-9 डेन ने वल्र्ड नंबर-19 समीर को 21-17, 21-14 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। डेन ने 45 मिनट में भारतीय खिलाड़ी को पराजित किया। चीनी खिलाड़ी का समीर के खिलाफ यह दूसरी करियर जीत है।
दूसरे दौर में डेन का मुकाबला हमवतन और वर्ल्ड नंबर-3 शि यूकी से होगा। इनके खिलाफ उनका करियर रिकॉर्ड 1-4 का है। इसके अलावा, पुरुष युगल वर्ग में भी भारत को निराशा हाथ लगी है। सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को डेनमार्क की किन एस्ट्रुप और आंद्रेस स्कारुप रासमुसेन की जोड़ी ने 18-21, 21-15, 16-21 से हराकर बाहर किया।

महिला युगल में डेनमार्क के किम एस्र्टरूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन ने अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी को 21-14 21-15 हराया। मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी को जापान के टकौतो इनक्यू और युकी कनेको ने 22-24 21-13 21-16 से हराकर बाहर किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement