Women Tennis: Osaka first defeat after becoming World No. 1-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:52 am
Location
Advertisement

महिला टेनिस : वर्ल्ड नंबर-1 बनने के बाद ओसाका की पहली हार

khaskhabar.com : बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 6:29 PM (IST)
महिला टेनिस : वर्ल्ड नंबर-1 बनने के बाद ओसाका की पहली हार
दुबई। जापान की नाओमी ओसाका को मंगलवार देर रात यहां दुबई चैम्पियनशिप में हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड नंबर-1 बनने के बाद ओसाका की यह पहली हार है।

टूर्नामेंट के दूसरे दौर में फ्रांस की क्रिस्टीना मलाडेनोविक ने ओसाका को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात दी।

‘ईएसपीएन’ के अनुसार, फ्रेंच खिलाड़ी ने दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ओसाका को शिकस्त देने के लिए केवल एक घंटे और छह मिनट का समय लिया।

अपने कोच साशा बाजिन से अलग होने के बाद ओसाका का यह पहला मैच था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं समझ पा रही कि मैं किस स्थिति में हूं क्योंकि पिछले साल मैं इस रैंकिंग के आसपास भी नहीं थी। लोगों ने मुझ पर ध्यान नहीं दिया था, जिस कारण मैं बहुत सहज थी। मुझे लोगों के ध्यान का केंद्र होना अच्छा नहीं लगता। यह थोड़ा मुश्किल है।’’

ओसाका को प्रतियोगिता के पहले दौर में बाई मिला था। मलाडेनोविक के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और उन्होंने सेकेंड सर्व पर 27 में से पांच जबकि पहले सर्व पर 22 में से 12 अंक हासिल किए।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement