Women Hockey World Cup : India will take on USA Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:38 am
Location
Advertisement

विश्व कप : आज अमेरिका से भिड़ेगा भारत, जीत के साथ यह भी जरूरी

khaskhabar.com : रविवार, 29 जुलाई 2018 11:16 AM (IST)
विश्व कप : आज अमेरिका से भिड़ेगा भारत, जीत के साथ यह भी जरूरी
भारतीय टीम की दूसरी कमी पेनल्टी कॉर्नर को न बदलने की है। रानी की कप्तानी वाली टीम के लिए फॉरवर्ड लाइन की स्थिति को सुधारना बेहद जरूरी है। खुद रानी को इसके लिए आगे रहकर काम करना होगा। फॉरवर्ड लाइन के लिए यह भी जरूरी है कि वो मिडफील्ड के साथ रहकर काम करे। भारत के विपक्षी को देखा जाए तो वो रैंकिंग में काफी पीछे है।

भारत की रैंकिंग पांच है जबकि अमेरिका की 27वीं, लेकिन खेल में रैंकिंग महत्व मायने नहीं रखती वो भी तब जब 10वीं रैंकिंग वाली आयरलैंड से भारत को हार मिली हो। अमेरिका भी इस मैच में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ आ रही है। उसने सातवीं रैंकिंग वाली इंग्लैंड को अपने पिछले मैच में 1-1 से ड्रॉ पर बाध्य कर दिया था। ऐसी स्थिति में भारत अमेरिका को हल्के में नहीं ले सकता।

टीम : सविता (उप-कप्तान) व रजनी एतिमारपू (गोलकीपर)। दीप ग्रेस इक्का, सुनीता लाकड़ा, दीपिका, गुरजीत कौर, रीना खोखर (डिफेंडर)। नमिता टोप्पो, लिलिमा मिंज, मोनिका, उदिता, निक्की प्रधान, नेहा गोयल (मिडफील्डर)। रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, नवनीत कौर, नवजोत कौर (फॉरवर्ड)।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement