Wicketkeeper Rishabh Pant equals world record of highest catch in one test-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:59 pm
Location
Advertisement

विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इस मामले में की विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

khaskhabar.com : सोमवार, 10 दिसम्बर 2018 12:23 PM (IST)
विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इस मामले में की विश्व रिकॉर्ड की बराबरी
एडिलेड। भारत ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज का आगाज जीत के साथ किया। विराट कोहली के नेतृत्व में खेल रही टीम इंडिया ने एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट के पांचवें दिन 31 रन से जीत दर्ज की।

युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए एक और मायने में यह टेस्ट यादगार रहा। 21 वर्षीय पंत ने 11 कैच लपककर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने आज मिशेल स्टार्क का कैच लेते ही यह उपलब्धि हासिल की। पंत ने पहली पारी में 5 और दूसरी में 5 कैच पकड़े। अब पंत इंग्लैंड के विकेटकीपर जैक रसैल और दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर एबी डिविलियर्स के बराबर आ गए हैं।

रसैल ने वर्ष 1995 में जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका और डिविलियर्स ने वर्ष 2013 में पाकिस्तान के विरुद्ध यह आंकड़ा छुआ था। यह पंत का छठा टेस्ट है। उन्होंने इसी साल इंग्लैंड में डेब्यू किया था। वे बल्लेबाजी में भी खुद को साबित कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement