West Indies beat India by 9 wickets in the only international T20 match-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:50 pm
Location
Advertisement

T20:वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से हराया, लुईस ने 53 गेंद में ठोका शतक

khaskhabar.com : सोमवार, 10 जुलाई 2017 00:34 AM (IST)
T20:वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से हराया, लुईस ने 53 गेंद में ठोका शतक
किंग्स्टन (जमैका)। इविन लुईस की शतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने सबीना पार्क मैदान में खेले गए एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में भारत को 9 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया के 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 18.3 ओवर में 194 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। वेस्टइंडीज की टीम ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीता। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को क्रिस गेल और इविन लुईस ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 बॉल पर 82 रन की साझेदारी की। मैच में विंडीज की ओर से इविन लुईस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टी-20 करियर का दूसरा शतक लगाया।

लुईस ने अपने 100 रन केवल 53 बॉल पर पूरे किए, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन केवल 24 बॉल पर पूरे किए थे। मैच में उन्हें दो जीवनदान भी मिले। जब छठें ओवर में शमी ने और सातवें ओवर में कार्तिक ने उनका कैच छोड़ दिया। तब वे केवल 53 रन पर खेल रहे थे। लुईस ने करियर का पहला शतक भी भारत के खिलाफ पिछले साल अमेरिका में हुए टी-20 मैच में लगाई थी। वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका 8.2 ओवर में कुलदीप यादव ने दिया। जब उनकी बॉल पर क्रिस गेल (18) को धोनी ने कैच कर लिया। ये उनके टी-20 करियर का पहला विकेट रहा। गेल को दूसरे ही ओवर में एक जीवनदान भी मिला था, जब अश्विन की बॉल पर धोनी ने उनकी स्टम्पिंग मिस कर दी थी। हालांकि वे इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा सके।

इससे पहले भारत ने वेस्ट इंडीज के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान विराट कोहली (39) और शिखर धवन (23) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने 5.3 ओवरों में 11.63 की तेज रनगति से 64 रन जोड़े। कप्तान कोहली 22 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाने के बाद केसरिक विलियम्स का शिकार हुए। धवन भी दो गेंद बाद ही इसी ओवर में रन आउट हो पवेलियन लौटे। उन्होंने 12 गेंदों में पांच बाउंड्री हासिल की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement