WADA re accredits Brazil anti doping body-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:39 am
Location
Advertisement

ब्राजील डोपिंग रोधी निकाय की मान्यता बहाल

khaskhabar.com : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 4:31 PM (IST)
ब्राजील डोपिंग रोधी निकाय की मान्यता बहाल
रियो डी जनेरियो। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने एक बार फिर ब्राजील डोपिंग परीक्षण प्राधिकरण-एबीसीडी को मान्यता दे दी है। वाडा द्वारा यह मान्यता गैर अनुपालन के लिए प्रतिबंधित किए जाने के चार माह बाद दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्वतंत्र राष्ट्रीय विरोधी डोपिंग ट्रिब्यूनल को लागू करने में विफल रहने के बाद नवंबर में एबीसीडी को वाडा अनुमोदित देशों और क्षेत्रों की सूची से हटा दिया गया था।

एक बयान में वाडा ने कहा कि बोर्ड ने दक्षिण अमेरिकी देश में हुए हालिया बदलावों की समीक्षा करने के बाद एबीसीडी को बहाल करने का फैसला किया। वाडा ने कहा, ‘‘ब्राजीलियाई अधिकारियों ने नव स्थापित अनुशासनिक ट्रिब्यूनल की गतिविधि को विनियमित करने के लिए सफलतापूर्वक (विश्व विरोधी डोपिंग कोड) के साथ-साथ प्रक्रियात्मक नियमों को अपना लिया है।’’


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement