Virat Kohli smashes 28th century in odi, see top 10 batsmen-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:50 am
Location
Advertisement

शतकों के मामले में कोहली ने की इनकी बराबरी, सिर्फ इन दो से पीछे

khaskhabar.com : शनिवार, 08 जुलाई 2017 4:02 PM (IST)
शतकों के मामले में कोहली ने की इनकी बराबरी, सिर्फ इन दो से पीछे
नई दिल्ली। भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की धरती पर आयोजित पांच मैच की वनडे सीरीज 3-1 से जीत ली है। टीम इंडिया ने किंगस्टन (जमैका) के सबिना पार्क स्टेडियम में खेले गए पांचवें व अंतिम वनडे में 79 गेंद रहते आठ विकेट से जीत दर्ज की। धीमे पिच पर वेस्टइंडीज निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 205 रन बना सका।

जवाब में भारत ने 36.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। भारत को जीत दिलाने में कप्तान विराट कोहली की पारी की भूमिका खास रही। कोहली ने इत्मिनान से बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों पर 12 चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 111 रन बनाए। यह 28 वर्षीय कोहली के वनडे करिअर का 28वां शतक है।

कोहली इसके साथ ही वनडे में सर्वाधिक सैकड़े उड़ाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए। कोहली के अब 89 वनडे में 54.68 के औसत व 91.06 के स्ट्राइक रेट के साथ 8257 रन हो गए हैं। वे 43 अर्धशतक भी लगा चुके हैं और उनका टॉप स्कोर 183 रन है।

अब हम देखेंगे वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले 9 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/10
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement