Advertisement
IPL : बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने पार किया यह आंकड़ा, देखें...

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शनिवार को राजधानी स्थित फिरोजशाह कोटला मैदान पर धमाकेदार जीत दर्ज की। आरसीबी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें एडिशन में दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 गेंदों पहले 5 विकेट से हरा दिया। हालांकि बेंगलोर अब भी अंकतालिका में 7वें स्थान पर ही है। उसके 11 मैच में 4 जीत व 7 हार के साथ 8 अंक हैं।
बेंगलोर को अंतिम 4 में पहुंचने के लिए अपने तीनों मैच जीतने के साथ अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। बेंगलोर को यह मैच जिताने में कप्तान विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई। तीसरे नंबर (वन डाउन) पर उतरे कोहली ने 40 गेंदों पर सात चौकों व तीन छक्कों की मदद से 70 रन ठोके। कोहली आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ 700 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
कोहली के 19 मैच में 761 रन हैं। उनका औसत 69.18 और स्ट्राइक रेट 139.88 है। कोहली ने आठ अर्धशतक जमाए हैं और उनका टॉप स्कोर 99 रन है। 29 वर्षीय कोहली के आईपीएल में ओवरऑल 4884 रन हैं। कोहली के पास 66 टेस्ट, 208 वनडे और 57 टी20 मुकाबलों का अनुभव है।
अब हम देखेंगे आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सर्वाधिक रन जुटाने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
बेंगलोर को अंतिम 4 में पहुंचने के लिए अपने तीनों मैच जीतने के साथ अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। बेंगलोर को यह मैच जिताने में कप्तान विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई। तीसरे नंबर (वन डाउन) पर उतरे कोहली ने 40 गेंदों पर सात चौकों व तीन छक्कों की मदद से 70 रन ठोके। कोहली आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ 700 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
कोहली के 19 मैच में 761 रन हैं। उनका औसत 69.18 और स्ट्राइक रेट 139.88 है। कोहली ने आठ अर्धशतक जमाए हैं और उनका टॉप स्कोर 99 रन है। 29 वर्षीय कोहली के आईपीएल में ओवरऑल 4884 रन हैं। कोहली के पास 66 टेस्ट, 208 वनडे और 57 टी20 मुकाबलों का अनुभव है।
अब हम देखेंगे आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सर्वाधिक रन जुटाने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
