Virat Kohli completes 1000 runs in odi as a captain, see top 10 indians-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:47 pm
Location
Advertisement

विराट कोहली आए पहले नंबर पर, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज

khaskhabar.com : सोमवार, 23 जनवरी 2017 3:55 PM (IST)
विराट कोहली आए पहले नंबर पर, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज
नई दिल्ली। टीम इंडिया को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे व अंतिम वनडे में पांच रन की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बावजूद भारत सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रहा। इस मुकाबले में विराट कोहली एक मामले में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए।

28 वर्षीय कोहली ने 55 रन की पारी खेली और इसके साथ ही वनडे में कप्तान के रूप में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे कर लिए। कोहली ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 17 पारियां लीं। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा जिनके खाते में 1000 रन 18 पारियों में आए थे।

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (20) तीसरे, इंग्लैंड के एलेस्टर कुक (21) चौथे और भारत के सौरव गांगुली (22) पांचवें स्थान पर हैं। कोहली के कप्तान के रूप में 20 वनडे की 17 पारियों में 69.00 के औसत व 100.77 के स्ट्राइक रेट के साथ 1035 रन हैं। उनके बल्ले से 4 अर्धशतक व 5 शतक निकले हैं और टॉप स्कोर नाबाद 139 रन है।

विराट कोहली बतौर कप्तान वनडे में 1000 रन बनाने वाले सातवें भारतीय हैं, आईए देखें टॉप-9 और भारतीय कप्तानों का प्रदर्शन :-

[@ इस मामले में पांचवें स्थान पर आई कोहली-जाधव की जोडी]

1/10
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement