Virat Kohli and David Warner will try to regain their form in Dharamsala, see 5-5 top test innings of both batsmen-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:52 am
Location
Advertisement

धर्मशाला में विराट-वार्नर के खामोश बल्लों के बोलने का इंतजार, देखें...

khaskhabar.com : बुधवार, 22 मार्च 2017 3:11 PM (IST)
धर्मशाला में विराट-वार्नर के खामोश बल्लों के बोलने का इंतजार, देखें...
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है। फिलहाल दोनों 1-1 की बराबरी पर है। पुणे में खेला गया पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 333 रन और बेंगलुरू में हुआ दूसरा टेस्ट भारत ने 75 रन से जीता था। रांची में आयोजित तीसरा टेस्ट ड्रा रहा। अब 25 मार्च से धर्मशाला में सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।

खास बात ये है कि दोनों टीमों के प्रमुख बल्लेबाज 28 साल के विराट कोहली और 30 वर्षीय डेविड वार्नर पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। कोहली ने पांच पारियों में सिर्फ 46 रन बनाए हैं। वे पुणे में 0 व 13, बेंगलुरू में 12 व 15 और रांची में 6 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए थे। कोहली रांची में फील्डिंग के दौरान कंधा भी चोटिल करा बैठे थे।

हालांकि टीम इंडिया और फैंस के लिए यह राहत की बात है कि कोहली की चोट गंभीर नहीं है। दूसरी ओर, वार्नर भी अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। वार्नर ने छह पारियों में 131 रन जुटाए हैं। वार्नर पुणे में 38 व 10, बेंगलुरू में 33 व 17 और रांची में 19 व 14 रन बनाकर आउट हुए थे।

कोहली और वार्नर दोनों ही मैच का नक्शा बदलने में सक्षम हैं और दोनों की टीमें चाहेंगी कि वे धर्मशाला में सीरीज जीत पर मुहर लगाएं। कोहली अब तक 57 टेस्ट में 49.41 के औसत से 14 अर्धशतक व 16 शतक की बदौलत 4497 रन बना चुके हैं। वार्नर के खाते में 63 टेस्ट में 47.71 के औसत से 23 अर्धशतक व 18 शतक की मदद से 5392 रन हैं।

अब हम देखेंगे विराट कोहली और डेविड वार्नर के टेस्ट करिअर की 5-5 बड़ी पारियां :-

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/11
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement