Vijender Singh dedicates his every win to country-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:51 am
Location
Advertisement

इन्होंने अपनी हर जीत को किया देश को समर्पित

khaskhabar.com : गुरुवार, 15 दिसम्बर 2016 5:49 PM (IST)
इन्होंने अपनी हर जीत को किया देश को समर्पित
नई दिल्ली। पूर्व विश्व चैंपियन फ्रांसिस चेका के खिलाफ 17 दिसम्बर को अपना डब्ल्यूबीओ सुपर मिडिलवेट एशिया पैसेफिक खिताब बचाने के लिए भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेंद्र सिंह पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे। विजेंदर का कहना है कि इस साल खेले गए मुकाबलों में मिली हर जीत उनके लिए नहीं, बल्कि उनके देश के लिए है। ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर के लिए यह साल काफी शानदार रहा है।

वे इसी साल ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराते हुए डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन बने थे। इस जीत के साथ उन्होंने डब्ल्यूबीओ विश्व रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई और अब वे 10वें स्थान पर हैं। अपने इस साल के बारे में विजेंदर ने कहा कि यह उपलब्धि मेरी, मेरे प्रशिक्षक और टीम की ओर से की गई कड़ी मेहनत के बाद मुझे मिली है। मैं इसके लिए अपने कोच, प्रचारक और टीम को शुक्रिया कहना चाहता हूं।


ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने जयंत यादव, देखें...

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement