UTT : RP-SG Mavericks beat Dabang Smashers by 13-8-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:17 pm
Location
Advertisement

UTT : आरपी-एसजी मावेरिक्स ने शीर्ष पर मौजूद स्मैशर्स को हराया

khaskhabar.com : गुरुवार, 21 जून 2018 1:06 PM (IST)
UTT : आरपी-एसजी मावेरिक्स ने शीर्ष पर मौजूद स्मैशर्स को हराया
नई दिल्ली। भारत की अग्रणी महिला टेबल टेनिस स्टार मानिका बत्रा के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद बुधवार को आरपी-एसजी मावेरिक्स ने तालिका में शीर्ष पर मौजूद दबंग स्मैशर्स को 13-8 से शिकस्त दे दी। इस जीत के बाद मावेरिक्स के 37 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर मौजूद स्मैशर्स से केवल दो अंक पीछे हैं। दोनों टीमों का यह तीसरा मैच है। दोनों पुणे चरण में खेले गए अपने दो-दो मैच जीत चुकी हैं। स्मैशर्स ने 12 मुकाबले जीतते हुए कुल 31 अंक जुटाए हैं जबकि मावेरिक्स ने नौ मुकाबले जीतकर अपने खाते मे 24 अंक डाले हैं।

मावेरिक्स अगर बड़े अंतर से जीत हासिल करने में सफल रहे तो वे छह टीमों की तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। मानिका ने अपनी प्रतिद्वंद्वी जर्मनी की सेबिन विंटर को 2-1 से हराते हुए सिएट यूटेटे पावर्ड बाई केलॉग्स के दूसरे सीजन में अपने घर में पहली जीत दर्ज की। आरपी-एसजी मावेरिक्स टीम के लिए खेल रहे भारत के एक अन्य खिलाड़ी हरमीत देसाई भी जीत हासिल करने में सफल रहे। इस सीजन में हरमीत की यह पहली जीत है।

हरमीत की जीत के साथ मावेरिक्स ने दिन के दूसरे मुकाबले के बाद 3-3 की बराबरी कर ली। लीग के दिल्ली चरण के पहले दिन अंक तालिका में शीर्ष पर कायम दबंग स्मैशर्स टीटीसी की खिलाड़ी मानिका ने त्यागराज स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले महिला एकल मुकाबले में पहला गेम हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए सेबिन को 4-11, 11-3, 11-7 से हराया।

सेबिन ने अपने अनुभव का प्रदर्शन करते हुए मानिका को पहले गेम में 11-4 से हराया। मानिका ने घरेलू प्रशंसकों के सामने सीजन का पहला मैच खेलते हुए हार नहीं मानी और दूसरा गेम 11-3 से जीता और अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर ले आईं। वह इस गेम में शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुई थीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement