Advertisement
ब्रिटेन की स्टार टेनिस खिलाड़ी एम्मा रादुकानु जिन्यू से हारी

लिंज (ऑस्ट्रिया । ग्रेट ब्रिटेन की नई टेनिस स्टार और यूएस ओपन चैंपियन एम्मा राडुकानू का खराब प्रदर्शन जारी रहा और अपर ऑस्ट्रिया लेडीज लिंज के दूसरे दौर में 18 साल चीन की क्वालीफायर वांग जिन्यू से 6-1, 6-7(0), 7-5 से हार गईं। जिन्यू ने मंगलवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नंबर 1 वरीयता प्राप्त रादुकानु को हराकर अपनी पहली शीर्ष-20 जीत हासिल की, जबकि रोमानिया की दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने बेलारूस की अलियाक्संद्रा सासनोविच पर जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
वल्र्ड नंबर 106 वांग को हालिया ग्रैंड स्लैम चैंपियन को हराने के लिए 2 घंटे और 36 मिनट का समय लगा।
वांग ने कहा, "यहां जीतकर अच्छा महसूस कर रही हूं। साथ ही यहां मेरी पहली जीत है, वास्तव में मुझे ऐसे टूर्नामेंट में खेलने से आनंद मिलता है। (आईएएनएस)
वल्र्ड नंबर 106 वांग को हालिया ग्रैंड स्लैम चैंपियन को हराने के लिए 2 घंटे और 36 मिनट का समय लगा।
वांग ने कहा, "यहां जीतकर अच्छा महसूस कर रही हूं। साथ ही यहां मेरी पहली जीत है, वास्तव में मुझे ऐसे टूर्नामेंट में खेलने से आनंद मिलता है। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
