U-19 Asia Cup : India defends title to beat Bangladesh by 6 runs-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:35 pm
Location
Advertisement

U-19 एशिया कप फाइनल : बांग्लादेश को हरा भारत ने खिताब बचाया

khaskhabar.com : शनिवार, 14 सितम्बर 2019 6:27 PM (IST)
U-19 एशिया कप फाइनल : बांग्लादेश को हरा भारत ने खिताब बचाया
कोलंबो। करण लाल (37), कप्तान ध्रूव जोरेल (33) और गेंदबाज अर्थव अंकोलेकर (5 विकेट) के जोरदार संघर्ष के दम पर मौजूदा विजेता भारत ने रविवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए कम स्कोर वाले रोमांचक फाइनल मैच में बांग्लादेश को छह रनों से हरा अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.4 ओवरों में सिर्फ 106 रनों पर ही आउट हो गई।

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश 33 ओवरों में सिर्फ 101 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत ने सातवीं बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। वह 1989, 2003, 2012, 2013-14, 2016, 2018 में भी यह खिताब जीत चुका है। खास बात यह है कि भारत ने बीते चार साल में तीसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया है।

78 रनों पर अपने आठ विकेट खोने वाली बांग्लादेश को अंत में तनजीम हसन शाकिब (12) और रकिबुल हसन (नाबाद 11) ने जीत के करीब लगभग पहुंचा ही दिया था। बांग्लादेश को जब लगने लगा कि वह जीत हासिल कर लेगी तभी अर्थव ने तनजीम और फिर दो गेंद बाद शाहहीन आलम को आउट कर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement