Two triple hundreds, double ton in WC right up there: Gayle-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 5:33 pm
Location
Advertisement

दो तिहरे शतक, विश्व कप में दोहरा शतक सबसे ऊपर : गेल

khaskhabar.com : गुरुवार, 27 जून 2019 11:36 AM (IST)
दो तिहरे शतक, विश्व कप में दोहरा शतक सबसे ऊपर : गेल
मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा है कि उनके करियर में टेस्ट में लगाए गए दो तिहरे शतक और 2015 विश्व कप में लगाया गया दोहरा शतक सबसे ऊपर स्थान रखते हैं।

गेल ने बुधवार को कहा है कि भारत के वेस्टइंडीज दौरे के बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

गेल ने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक निश्चित तौर पर मेरे करियर में सबसे ऊपर रहेंगे, साथ ही विश्व कप में दोहरा शतक भी, लेकिन इसके अलावा भी काफी कुछ है। ईमानदारी से कहूं तो बहुत लंबी सूची है लेकिन अभी मैं यहीं तक सीमित रहूंगा।’’

गेल भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलना चाहते हैं।

गेल ने कहा, ‘‘मैंने वेस्टइंडीज के लिए खेलने के हर पल का लुत्फ उठाया। जैसा कि मैंने कहा, यहां अंत नहीं है। मेरे पास अभी कुछ और मैच हैं। शायद एक और सीरीज... कौन जानता है, देखते हैं क्या होता है।’’

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मेरे करियर में काफी उतार-चढ़ाव आए। मुझे यह कहना होगा कि मैंने हर पल का लुत्फ उठाया। हमने कुछ बेहतरीन खिलाडिय़ों के साथ बेहतरीन पल बिताए।’’

गेल ने 1999 में वनडे में और 2000 में टेस्ट में पदार्पण किया था। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 18,000 रन बनाए हैं।

खुद को यूनिवर्स बॉस कहने वाले गेल ने कहा, ‘‘मैं बिना किसी शक के महान खिलाडिय़ों के साथ खड़ा हू्ं।’’

गेल से जब पूछा गया कि वह विंडीज क्रिकेट में अगला बड़ा सितारा किसे देखते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘निकोलस पूरन काफी खतरनाक युवा खिलाड़ी हैं, मेरा विश्वास कीजिए। मुझे पूरन के काम की तारीफ करनी होगी। यह एक युवा खिलाड़ी के लिए अच्छी बात है कि वह अभी टीम में आया और आगे जाकर विश्व का बड़ा खिलाड़ी बन सकता है।’’

गेल ने शई होप की भी सराहना करते हुए कहा, ‘‘होप भी निश्चित तौर पर बेहतरीन हैं। विंडीज क्रिकेट में वह बड़ा रोल अदा करेंगे। वह भविष्य में कप्तान भी हो सकते हैं।’’

गेल ने कहा कि पूरन, होप और शिमरोन हेटमायेर के रहते विंडीज का भविष्य उज्जवल लगता है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement