Two Malaysian badminton players banned after found guilty in match fixing-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:42 pm
Location
Advertisement

मैच फिक्सिंग मामले में दोषी पाए गए इन दो शटलर पर लगा बैन

khaskhabar.com : बुधवार, 02 मई 2018 6:32 PM (IST)
मैच फिक्सिंग मामले में दोषी पाए गए इन दो शटलर पर लगा बैन
कुआलालम्पुर। विश्व बैडमिंटन महासंघ (डब्ल्यूबीएफ) ने मैच फिक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद मलेशिया के दो खिलाडिय़ों पर प्रतिबंध लगा दिया है। डब्ल्यूबीएफ ने बुधवार को इसकी घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डब्ल्यूबीएफ के हवाले से बताया कि तान चुंग सींग और जुल्फदली जुल्किफली को डब्ल्यूबीएफ की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाते हुए इन पर क्रमश: 15 और 20 साल तक किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

शीर्ष संस्था ने दोनों खिलाडिय़ों पर बैडमिंटन में किसी भी तरह से हिस्सा लेने पर भी 15 व 20 साल का प्रतिबंध लगाया है। डब्ल्यूबीएफ की नैतिक सुनवाई पैनल ने प्रतिबंध के अलावा इन पर क्रमश: 15000 और 25000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया है। मामले की सुनवाई इस साल की शुरुआत में हुई थी जब तीन सदस्यीय स्वतंत्र आयोग ने पाया कि तान ने सट्टेबाजी, दांव लगाने और अनियमित मैच परिणामों के संबंध में 2012 की आचार संहिता के 26 उल्लंघन किए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement