Tom Latham becomes 10th batsman, see all batsmen who carrying bat through a completed innings in odi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:14 am
Location
Advertisement

ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

khaskhabar.com : शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 5:23 PM (IST)
ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ धर्मशाला में रविवार (16 अक्टूबर) को खेले गए पांच मैच की सीरीज के पहले वनडे में छह विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम और टिम साउदी के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड सम्मानजक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। न्यूजीलैंड की पारी 43.5 ओवर में 190 रन पर सिमट गई।

बतौर ओपनर उतरे लैथम अंत तक नाबाद रहे। वनडे में यह कमाल करने वाले लैथम 10वें बल्लेबाज हैं। लैथम ने 98 गेंदों में सात चौकों व एक छक्के की बदौलत अविजित 79 रन बनाए। 24 वर्षीय लैथम के अब 39 वनडे में 32.12 के औसत से 996 रन हो गए हैं। लैथम एक शतक व पांच अर्धशतक ठोक चुके हैं।

यह भी पढ़ें : कोहली के निशाने पर रहेगा विलियमसन का रिकॉर्ड

अब हम नजर डालेंगे वनडे में ओपनर के रूप में उतरकर पारी सिमटने तक क्रीज पर डटे रहने वाले 9 और बल्लेबाजों पर :-


1/10
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement