Thomas Cup : India lose from France despite good start-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:54 am
Location
Advertisement

थॉमस कप : अच्छी शुरुआत के बावजूद फ्रांस से हारा भारत

khaskhabar.com : रविवार, 20 मई 2018 5:40 PM (IST)
थॉमस कप : अच्छी शुरुआत के बावजूद फ्रांस से हारा भारत
बैंकॉक। भारत को थॉमस कप में रविवार को खेले गए पहले मैच में फ्रांस के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप-ए में शामिल भारत के लिए इस मैच में केवल बी. साई प्रणीत ने जीत हासिल की। इसके अलावा, उसे पुरुष युगल वर्ग में खेले गए दोनों मैचों और पुरुष एकल वर्ग के अन्य दो मैचों में हार मिली। भारत और फ्रांस के बीच मैच की शुरुआत पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले से हुई।

इसमें प्रणीत ने फ्रांस के खिलाड़ी ब्राइस लेवरडेज को 32 मिनट में सीधे गेमों में 21-7, 21-18 से मात दी। पुरुष युगल वर्ग में एम. आर. अर्जुन और रामचंद्रन श्लोक की भारतीय जोड़ी को बेस्टियन केर्साउडे और जूलियन माइयो की जोड़ी ने 30 मिनट में 13-21, 16-21 से हराकर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। फ्रांस ने पुरुष एकल वर्ग के बाकी के दो मुकाबलों और युगल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में जीत हासिल कर यह मैच अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement