These 18 Indians will challenge to Australia in test series, Virat Kohli and R Ashwin are on top position-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:22 pm
Location
Advertisement

ये 18 भारतीय सितारे देंगे कंगारुओं को चुनौती, कोहली और अश्विन नं.1

khaskhabar.com : गुरुवार, 29 नवम्बर 2018 4:06 PM (IST)
ये 18 भारतीय सितारे देंगे कंगारुओं को चुनौती, कोहली और अश्विन नं.1
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय सिडनी में चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलने में व्यस्त है। इससे पहले उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर खेली। अब दोनों देश चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलेंगे। पहला टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। भारत ने इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है।

इनमें से कप्तान विराट कोहली नं.1 बल्लेबाज और रविचंद्रन अश्विन नं.1 गेंदबाज हैं। कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए हैं, तो अश्विन ने सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं। 30 वर्षीय कोहली 73 टेस्ट में 6331 रन बना चुके हैं। उनका औसत 54.57 व स्ट्राइक रेट 58.26 है। कोहली ने 19 अर्धशतक व 24 शतक लगाए हैं और टॉप स्कोर 243 रन है।

इसी तरह 32 वर्षीय अश्विन ने 64 टेस्ट में 25.44 के औसत व 2.87 के इकोनोमी रेट के साथ 336 विकेट लिए हैं। वे 26 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा और सात बार मैच में 10 या इससे ज्यादा विकेट निकाल चुके हैं। उनका टॉप विश्लेषण 59/7 विकेट है।

अब हम देखेंगे शेष 16 भारतीय खिलाडिय़ों का टेस्ट में प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement