The ever-increasing popularity of online casinos in India-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:33 pm
Location
Advertisement

भारत में ऑनलाइन कैसीनो की लगातार बढ़ती लोकप्रियता

khaskhabar.com : गुरुवार, 23 जून 2022 4:34 PM (IST)
भारत में ऑनलाइन कैसीनो की लगातार बढ़ती लोकप्रियता
उद्योग में अधिक से अधिक ऑनलाइन कैसीनो के प्रवेश के साथ भारत ऑनलाइन जुए के मामले में वास्तव में अच्छा कर रहा है। भारतीय ऑनलाइन कैसीनो बाजार के बारे में जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़ें|
ऑनलाइन कैसीनो की बढती हुई लोकप्रियता

भारत के इतिहास में गेम्बलिंग का एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है।प्राचीन काल में मनुष्य अपने मनोरंजन हेतु ताश एवं अनेकों स्पोर्ट खेलों में शर्त लगाकर गेम्बलिंग का शौक पूरा करते थे ।परन्तु उस समय कुछ बडे बडे शहरों, क्लब व कैसीनों हाउस में समाज का बहुत ही सीमित उच्च धनाढ्यवर्ग इस शौक को पूरा कर सकते थें।समाज का मध्यम एवं निम्न वर्ग इससे वंचित ही रहता था क्योंकि यह लोग क्लब या कैसीनो हाउस में पहुंच कर मंहगा खेल खेलना उनकी क्षमता के बाहर था। यह लोग ताश के कार्ड यथा तीन पत्ती, अन्दर बाहर या कुछ खेलों में शर्त लगाकर ही अपनी गेम्बलिंग की इच्छा को पूर्ण करते थे।

लेकिन विगत समय में हुई प्रगति के उपरांत तकनीकी विकास एवं इलेक्ट्रोनिक क्रान्ति हुई जिसके फलस्वरूप दूरसंचार एवं कम्प्यूनिकेशन बढा।प्रारम्भ में तो ये सभी उपकरण भी आम लोगों की पहुंच के बाहर थे परन्तु कालान्तर में और अधिक विकास एवं अधिक उत्पादन से ये उपकरण न केवल आम लोगों की पहुंच में आ गये अर्पितु आम आदमी की मूल आवश्यकता बन गये।

विगत तीन वर्षो में कोविड महामारी के दौरान जबकि प्रभावित देशों में लॉकडाउन था तथा सभी व्यापारिक एवं सामाजिक गतिविधियां बन्द थी उस समय लोग पूरे समय खाली थे एवं उनका पूरा दिन व्यतीत करना एक चुनौती लगता था। उस समय ऑनलाइन कैसीनों की लोकप्रियता में बहुगुणी वृद्धि हुई।ऑनलाइन कैसीनों साइट्स पर ट्रेफिक बहुत बढ गया एवं इस दौरान कई नये मोबाइल एप भी विकसित हुए।
विगत कुछ समय में ऑनलाइन कैसीनो लोकप्रियता में आशातीत वृद्धि हुई है इसकी बढती हुई लोकप्रियता में निम्नलिखित का एक महत्वपूर्ण योगदान है।

ऑनलाइन कैसीनो साइटों का ट्रैफ़िक

भौतिक रूप से गेम्बलिंग के अंतर्गत खेलने के लिए निर्धारित स्थान पर पूर्व निर्धारित समय पर ही खेला जा सकता था परन्तु ऑनलाइन कैसीनो घर, आफिस, पार्क, यात्रा के दौरान एवं किसी भी स्थान पर जहाँ पर इन्टरनेट की उपलब्धता हो खेला जा सकता है।इंडिया की सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन कैसीनो साइटों जो www.ghotala.com/online-casino/ उपलब्ध है इसके अंतर्गत कोई समय सीमा भी नहीं है। आप अपनी सुविधा अनुसार कभी भी 24 × 7 खेल सकते हो।

भौतिक रूप से गेम्बलिंग हेंतु बहुत ही सीमित स्थान थे जिनमें बहुत ही कम विकल्प थे।कैसीनों हाउस, क्लब या होटलों के अंतर्गत केवल गेम्बलिंग खेलों के सीमित 4 या 5 ही विकल्प थे।परन्तु ऑनलाइन कैसीनो के अंतर्गत गेम्बलर के पास अगिनत खेल के विकल्प उपलब्ध है जिनमें से गेम्बलिंग प्रेमी अपनी रूचि एवं पसन्द के अनुरूप खेल का चयन कर सकते हैं।इसके लिए साइट्स या मोबाइल एप ग्राहकों की रूचि को ध्यान में रखते हुए नये नये खेल विकसित कर रहे हैं।

भौतिक रूप से गेम्बलिंग के अंतर्गत खेल खेलने वाले व्यक्ति को सबसे पहले करेन्सी की आवश्यकता होती है जिससे कि वह टोकन, कूपन या पोइन्ट्स खरीदता है एवं तदुपरांत ही खेल शुरू कर सकता है।ऑनलाइन कैसीनों के अंतर्गत कई साइट्स जीरो बैलेन्स पर खेलने की अनुमति प्रदान करते है। इतना ही नहीं कुछ साइट्स नये ग्राहक आकर्षित करने के लिए कुछ राशिया पोइन्ट्स अपनी ओर से निशुल्क उपलब्ध कराते हैं।

आकर्षक बोनस

ऑनलाइन कैसीनो के लिए अगिनत साइट्स उपलब्ध है अतः इनके मध्य प्रतिस्पर्धा बढी है एवं प्रत्येक साइट या मोबाइल एप अधिक से अधिक खिलाडियों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं इसके लिए ये साइट्स अपने खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए बोनस प्रदान करती हैं।

कस्टमर सपोर्टसिस्टम
भौतिक रूप से गेम्बलिंग के अंतर्गत व्यक्ति अपनी बोद्धिक क्षमता या अन्य खिलाडियो को खेलते हुए देख कर ही खेल खेलने की विधि या जानकारी प्राप्त कर ते थे जबकि ऑनलाइन की स्थिति में साइट्स पर कस्टमर सर्पोट सिस्टम भी उपलब्ध है जिस पर खिलाडी को खेलने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन एवं सुझाव दिये जाते है जो कि नये खिलाडियों के लिए बहुत ही लाभदायक रहते हैे।

ऑनलाइन पेमेन्ट की सुविधा
भौतिक रूप से कैसीनों हाउस में यदि आपके पास रीयल करेन्सी नहीं है तो आप कैसीनों नही खेल सकते थे।परन्तु ऑनलाइन कैसीनो में वर्चुअल करेन्सी यथा डेविटकार्ड, क्रेडिटकार्ड अनेको पेमेन्टसिस्टम जैसे पेटीएम, गूगलपे, फोनपे, यूपीआई, आईएमपी आदि से पेमेन्ट कर कैसीनों का आनन्द ले सकते हैं।

प्रौद्योगिकी विकास एवं इलेक्ट्रोनिक क्रान्ति
प्रौद्योगिकी विकास एवं इलेक्ट्रोनिक क्रान्ति के उपरांत कम्प्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट एवं मोबाइल का आविष्कार हुआ जिसमें मोबाइल अत्यधिक प्रचलित हुआ। मोबाइलफोन वर्तमान में देश के प्रत्येक व्यक्ति की पहुंच में है। भारत की कुल जनसंख्या 135 करोड़ लोगों के बीच 180 करोड़ मोबाइलफोन है स्पष्ट है कि प्रत्येक व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है।
ऑनलाइन कैसीनों खेलने के लिए इलेक्ट्रोनिक गैजेट के साथ साथ कनेक्टिविटी के लिए इन्टरनेट डाटा की भी आवश्यकयता है।शुरू में इन्टरनेट को एक आम व्यक्ति अफोर्ड नहीं कर सकता था परन्तु विभिन्न कम्पनियों के मध्य प्रतिस्पर्धा एवं तकनीकि उन्नति के कारण यह सस्ती दरों पर उपलब्ध है जो कि समाज के सभी वर्गों में पहुँचगया है।

वैधानिक एवं विधिककारण
भारत में पब्लिकगेमिंगएक्ट 1867 के अंतर्गत गेम्बलिंग पर प्रतिबन्ध किया गया था एवं उक्त एक्ट के अंतर्गत ही कैसीनों या गेम्बलिंग हेतु अनुमति आवश्यक है। चूकि 1867 में इलेक्ट्रोनिक गैजेट नहीं थे अतः उक्त एक्ट में ऑनलाइन गेम्बलिंग पर प्रतिबन्ध का कोई प्रश्न हीं नहीं उठता।

भारत में इनफोरमेंशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 में ऑनलाइन गेम्बलिंग को नियमित किया गया है जिसके अंतर्गत एक्ट में दिये गये प्रावधानों के अंतर्गत ऑनलाइन गेम्बलिंग की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

उज्जवल भविष्य
इंडिया की सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन कैसीनो साइटों की लोकप्रियता में अभी और वृद्धि अपेक्षित है इसका मुख्य कारण यह है कि 35 - 40 या अधिक आयु वर्ग के लोग इन इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स के प्रयोग में निपुण एवं पारंगत नहीं है एवं यह लोग इनका उपयोग कम्यूनीकेशन के लिए ही कर सकते हैं परन्तु नये बच्चे एवं टीनएजर युवा बचपन से ही इन गैजेट्स का उपयोग कर रहे हैं एवं यह वर्ग इन गैजेट्स पर काफी कम्फरटेवल या सहज हैं अतः इस वर्ग द्वारा ऑनलाइन कैसीनों खेले जाने से ऑनलाइन कैसीनों में और वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement