Thailand Open : Nozomi Okuhara beats PV Sindhu in final-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:24 pm
Location
Advertisement

पीवी सिंधु का सपना टूटा, नहीं जीत पाईं पहला थाईलैंड ओपन खिताब

khaskhabar.com : रविवार, 15 जुलाई 2018 5:37 PM (IST)
पीवी सिंधु का सपना टूटा, नहीं जीत पाईं पहला थाईलैंड ओपन खिताब
बैंकॉक। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को रविवार को थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के कारण वे अपने करियर के पहले थाईलैंड ओपन खिताब से चूक गईं। वल्र्ड नम्बर-3 सिंधु को फाइनल में उनकी चिर प्रतिद्वंद्वियों में से एक जापान की नोजोमी ओकुहारा ने मात दी। यह ओकुहारा का पहला थाईलैंड ओपन खिताब है। वल्र्ड नम्बर-8 ओकुहारा ने सिंधु को 50 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-15, 21-18 से मात दी।

पहले गेम में सिंधु ने खाता खोला, लेकिन इसके तुरंत बाद ही ओकुहारा ने भी अंक लेकर स्कोर बराबर कर लिया। इसके बाद, जापान की खिलाड़ी ने अंक बटोरने शुरू किए और चार अंकों की बढ़त लेकर सिंधु को 6-2 से पीछे कर दिया। सिंधु ने ओकुहारा की बराबरी करने की कोशिश की, लेकिन जापान की खिलाड़ी ने उन्हें आगे बढऩे का मौका नहीं दिया और पहला गेम 21-15 से जीत लिया। दूसरे गेम में सिंधु ने ओकुहारा को अच्छी टक्कर दी। एक समय पर दोनों ने 9-9 से बराबरी कर ली थी।

इसके बाद, दोनों का स्कोर आगे पीछे चलता रहा। अंत में फिर से दोनों ने 18-18 से बराबरी की। यहां ओकुहारा ने सिंधु के थोड़ा ढीले पडऩे का फायदा उठाया और दो अंक हासिल करने के साथ ही दूसरा गेम 21-18 से जीतते हुए थाईलैंड ओपन खिताब अपने नाम कर लिया। दोनों के बीच अब तक खेले गए 10 मैचों का स्कोर 5-5 से बराबर था, लेकिन ओकुहारा ने 11वां मैच जीतने के साथ ही 6-5 से बढ़त बना ली है।

जापान के सुनेयामा ने जीता थाईलैंड ओपन

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement