Test cricket returns in pakistan after 10 years, to host Sri Lanka team-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:06 am
Location
Advertisement

पाकिस्तान में 10 साल बाद होने जा रहे हैं टेस्ट मैच, करेगा इस देश की मेजबानी

khaskhabar.com : गुरुवार, 14 नवम्बर 2019 3:51 PM (IST)
पाकिस्तान में 10 साल बाद होने जा रहे हैं टेस्ट मैच, करेगा इस देश की मेजबानी
लाहौर। पाकिस्तान में दस साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को बताया कि श्रीलंका की क्रिकेट टीम वल्र्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मैच दिसम्बर में पाकिस्तान में खेलेगी। पीसीबी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया है कि श्रीलंका की क्रिकेट टीम पाकिस्तान में दो टेस्ट मैच खेलेगी।

पहला टेस्ट 11 से 15 दिसंबर तक रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा 19 से 23 दिसंबर के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मूल रूप से यह तय हुआ था कि श्रीलंका की टीम अक्टूबर महीने में टेस्ट मैच खेलेगी और फिर दिसंबर में लौटकर सीमित ओवरों की श्रृंखला में हिस्सा लेगी।

लेकिन, इन्हें बदल दिया गया था और इसकी वजह यह थी कि श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन टेस्ट मैच की जगह पर अंतिम मुहर लगाने से पहले (सुरक्षा) स्थितियों का जायजा ले सके। पीसीबी ने बताया कि श्रीलंका क्रिकेट ने बेहद सफल सीमित ओवरों की सीरीज के आयोजन के बाद टेस्ट श्रृंखला के पाकिस्तान में आयोजन पर आज मुहर लगाई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement